यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बेब साइट हैक कर 3 हज़ार छात्रों के फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार करने के मामले में दो लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला जाटवान निवासी शिक्षक बलदेव कौशिक पुत्र भूदेव कौशिक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि प्रार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल का संस्थापक है जो कि मोहल्ला जाटवान में स्थित है। शिकायत में कहा गया है कि उसने उक्त संस्था में स्वर्णदीप भावसार पुत्र संतोष भावसार निवासी वार्ड नं 2 विवेकानंद मार्ग कासरा बाद जिला खरगोन को संस्था का अध्यक्ष व सचिन कोठे पुत्र शंकर कोठे निवासी पाटीदार मोहल्ला नम्बर दस शीतला माता के पास खरगोन मध्यप्रदेश को सचिव पद पर संस्था में रखा था।
लेकिन रखने के कुछ दिन बाद से ही उनके नियत में कमी आ गई और उन्होंने संस्था के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र बनाने तैयार करने शुरू कर दिए और संस्था की फर्जी वेबसाइट तैयार कर दी। आरोप है कि उक्त दोनों ने संस्था के लगभग 3000 छात्रों को फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिए जब छात्रों ने अपने दस्तावेज मेरे पास सत्यापन के लिए भेजे तो मुझे जानकारी हुई कि उपरोक्त आरोपियों ने मेरी वेबसाइट हैक कर ली है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।