उधार के पैसे मांगे तो मारपीट कर किया घायल, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उधार के पैसे मांगने पर युवक को मारपीट कर घायल कर दिए जाने की शिकायत पर दो सगे भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमानता बाद निवासी भारत सिंह पुत्र इमरत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बीती 23 अप्रैल को मेरा पुत्र नन्हे उर्फ अशोक घर से बारात देखने के लिए निकला था। इसी दौरान उसे रास्ते में वीरेंद्र उर्फ मस्ता तथा दिनेश पुत्र गण नत्थू सिंह मिल गए जिसपर उसके पुत्र ने इन दोनों से अपने उधार के पैसे का तकाजा कर दिया।
आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनो भाइयों ने गाली गलौज करते हुए उसके पुत्र को सरिए तथा लाठी से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस मारपीट में घायल हुए उसके पुत्र की पैर की हड्डी टूट गई है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।