दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती 5 अक्टूबर को दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी पारुल पत्नी स्व सुखदेव सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 5 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे उसका पति सुखदेव पुत्र स्व जगदीश सिंह बाइक से काशीपुर स्थित एक पेपर मिल में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही वह ठाकुरद्वारा अलीगंज मार्ग पर ढेला नदी के पुल पर पँहुचे तभी बाइक संख्या यू पी21 बी एम 4397 के अज्ञात चालक ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उसके पति को गम्भीर चोटें आई और उनका मोबाइल भी कंही गम हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों व राहगीरों की मदद से उसके पति को काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जंहा इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई। इस मामले की शिकायत पर पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त बाइक के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।