दस दिन पूर्व हुई दुर्घटना में अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दस दिन पहले हुई दुर्घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
शुक्रवार को दिल्ली के किदवई नगर ईस्ट साउथ वेस्ट निवासी शजी के पुत्र कुंजप्पन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 1 मई को वह अपने परिवार के साथ कार से कॉर्बेट पार्क से घूमकर वापस दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान कार को एरोन चला रहा था।तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर टंडोला के पास ट्रक संख्या एच आर 38 ए बी 8820 के चालक ने गाड़ी को लापरवाही से टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में एरोन शाजी चिराईल पुत्र शाजी के, लवली शाजी पत्नी शाजी के,वर्गिस पुत्र जॉर्ज व शुमा के पत्नी वर्गिस घायल हो गए थे।
घायलो में एरोन तथा शुमा के को गम्भीर चोटें आईं थीं और शुमा के की याददाश्त भी चली गई है जबकि वर्गिस भी बुरी तरह घायल है। घायलो का काशीपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने उक्त ट्रक के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।