दुकान के ताले तोड़कर सवा लाख रुपये की नकदी की चोरी,अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
Thakurdwara News : ठाकुरद्वारा किसान सेवा केंद्र के शटर का ताला तोड़कर मेज के गल्ले से एक लाख पच्चीस हजार रुपये की नकदी चोरी के मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुआजपुर धन्तला निवासी और हाल निवासी जसपुर उत्तराखंड जयदेव सिंह पुत्र निहाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 4 मई को वह अपनी खाद व सीमेंट की दुकान ( किसान सेवा केंद्र) को बंद कर अपने घर जसपुर आ गया था।
इसी बीच रात में अज्ञात चोर ने उसकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर तथा दुकान में रखी मेज का गल्ला तोड़कर उसमे रखी एक लाख पच्चीस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।