मस्ज़िद के बाहर खड़ी बाइक चोरी,अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नमाज़ पढ़ने गए व्यक्ति की मस्ज़िद के बाहर से बाइक चोरी हो गई है, पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है
नगर के मोहल्ला जमना वाला वार्ड नं 3 निवासी मोहम्मद नबी पुत्र कफील अहमद नगर की बिलाल मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ने गया था।इस दौरान उसने अपनी स्पलेंडर प्लस बाइक मस्ज़िद के बाहर खड़ी कर दी थी। जब वह नमाज़ पढ़ने के बाद मस्ज़िद से बाहर आया तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी की शिकायत की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।