मामूली बात को लेकर महिला से मारपीट, 5 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
मामूली बात को लेकर महिला के साथ मारपीट करने की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर मोहनचक निवासी संगीता पत्नी सोनू ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने नाली में पड़ा गन्ना निकाल कर सड़क पर रख दिया था इसी को लेकर अशोक पुत्र तुलाराम, सुरेंद्र पुत्र जगुआ,सोना पत्नी अज्ञात,अरविंद पुत्र तुलाराम, लवकुश पुत्र चंद्रा, ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता का कहना है कि वह भाग कर अपने घर में घुस गई तो सभी लोग घर मे घुस आए और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे ज़मीन पर गिरा दिया तथा उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। पीड़िता का कहना है कि मौके पर भीड़ एकत्र हो गई जिसे देखकर उक्त सभी वँहा से चले गए। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।