रंजिशन मारपीट कर किया महिला को घायल,4 पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन मारपीट कर महिला को घायल कर दिए जाने की शिकायत पर 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला फतेहुल्लागंज निवासी इरशाद पुत्र इंतज़ार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसके पड़ोसी मोहम्मद अली का पुत्र फैज़ान कुछ समय पूर्व दुबई में काम करने गया था। बीती 21सितंबर 2023 को उसकी दुबई में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
पीड़ित का आरोप है कि इसी को लेकर उसके पड़ोसी उससे रंजिश रखते हैं और आएदिन गाली गलौज करते हैं। बीती शाम उसके पड़ोसी हाजी इदरीस, हाजी यासीन,अहमद अली व नफीस हाथों में लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर आगये और मारपीट करने लगे। इस मारपीट में पीड़ित की माँ भोली पत्नी इंतज़ार गम्भीर रूप से घायल हो गई। कोतवाली पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।