युवती को भगा ले जाने की शिकायत पर दूसरे समुदाय के युवक पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दूसरे समुदाय के युवक द्वारा युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरम पुर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 1 जुलाई को वह अपनी छोटी बेटी की दवाई लेने मुरादाबाद गयी थी। उसका पति दिल्ली में रहकर काम करता था। घर पर उसकी 19 वर्षीय पुत्री थी। इसी दौरान उसकी पुत्री को उत्तराखंड के जसपुर के होली चौराहा निवासी पवन पाल बहला फुसलाकर भगा ले गया।
शिकायत में कहा गया है कि उसके झांसे में आकर उसकी पुत्री घर मे शादी के लिए रखे एक लाख रुपये, व सोने चांदी के जेवर भी ले गई है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।