दस दिन पूर्व हुई दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दस दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है।
उत्तराखंड के थाना जसपुर निवासी ऋषिपाल सिंह पुत्र चेतराम सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि वह बट 31 मार्च को अपनी पत्नी बीना चौहान के साथ दुल्हापुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक ग्राम खैरुल्लापुर के पास पहुंची तभी छोटा हाथी के चालक ने बिना देखे लापरवाही व तेजी से बाइक में टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में दंपति घायल हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस में दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है।