मायके में आकर विवाहिता से मारपीट,4 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मायके में आकर विवाहिता के साथ गाली गलौज व मारपीट की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से किये जाने के बाद 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला निवासी हसनेन अली की पुत्री गुलशाना की शादी वर्ष 2021 में डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम हाजी नगला तिगरी निवासी अलाउद्दीन पुत्र शब्बीर के साथ हुई थी।विवाहिता का आरोप है कि उसके पति अलाउद्दीन, ससुर शब्बीर पुत्र सद्दीक, सास मेसर जंहा व देवर जुल्फिकार ने मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया था।इस घटना की शिकायत उसने कोतवाली पुलिस से की थी। इसी रंजिश के चलते 25 मार्च 2025 को जब वह अपने मायके में थी और दो माह की गर्भवती थी, तभी उक्त लोग उसके मायके में घर मे आ घुसे और उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसके द्वारा की गई शिकायत पर उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने दुपट्टे से गला घोंटने का भी प्रयास किया। शोर मचाने पर मौके पर लोग एकत्र हो गए तो उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। मारपीट के बाद उसे ब्लीडिंग हो गयी । पीड़िता का आरोप है कि उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।