घर मे घुसकर मारपीट, व महिला के साथ अभद्रता,6 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने और महिला के कपड़े फाड़ दिए जाने की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजुपुर कला निवासी कविता देवी पत्नी दिग्पाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि 13 फरवरी की सुबह 6 बजे वह अपने घर में झाड़ू लगा रही थी तभी गांव के शमीम, राशिद व नसीम पुत्र गण अब्दुल हमीद, दानिश, मोनिस, ताबिश पुत्रगण नसीम एक राय होकर गाली गलौज करते हुए घर मे घुस आए।आरोप है कि उक्त लोगो ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और जब उसकी जेठानी रामवती, जेठ ओमप्रकाश, व उनका पुत्र विकास कुमार उसे बचाने आये आरोपियों ने उन्हें मारा पीटा इस मारपीट में उसके जेठ ओमप्रकाश का दाँत टूट गया। जबकि विकास को गम चोटें आईं। मौके पर एकत्र लोगों ने उन्हें बचाया। पीड़िता का कहना है कि तीन दिन पहले भी उक्त लोगों ने झगड़ा किया था लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर उनके होंसले बुलन्द हो गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।