नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर एक महिला सहित 4 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नन्हू वाला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री बीती 7 जून की शाम 5 बजे दुकान से कुछ सामान लेने गयी थी। इसके बाद काफी देर तक वह घर वापस नहीं आयी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन वह नही मिली।पीड़ित का कहना है कि बाद में उसे गांव वालों ने बताया कि उसकी लड़की को गांव का ही अयान और उसका पिता मोहम्मद जान, फरजाना पत्नी मोहम्मद जान व रईस पुत्र मोहम्मद नबी बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गए हैं। लड़की के पिता ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगायी जिसपर कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।