लालच देकर धर्म परिवर्तन की शिकायत पर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लोगो को पेसो का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और ग्राम रामुवाला गनेश निवासी पंकज सिंह पाल पुत्र कृष्ण कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि ग्राम रमनावाला में ईसाईयत सत्संग के माध्यम से लोगो को भृमित कर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि 12 जुलाई की शाम 6 बजे ईसाई सत्संग में जयपाल व अमरजीत पुत्रगण भगवान दास,मुकेश पुत्र रमेश ने अपने घर पर ईसाई पादरी को बुलवाया और हिंदू समाज के लोगो को बहला फुसलाकर और उन्हें लोभ लालच देकर जैसे पैसे,फ्रिज, टी वी,साइकिल व बाइक तथा जो व्यक्ति पादरी बनेगा उसको 35 हज़ार रुपये महीना और घर का पूरा खर्च दिलाने का लालच दिया। इस पर कुछ लोगो ने आपत्ति जताई तो उन्हें भी लालच दिया गया और जब वह नही माने तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायत में ये भी कहा गया है कि उक्त आरोपियों द्वारा एक पादरी कुलवंत सिंह निवासी गढ़ी नेगी तथा हाल निवासी वैशाली कालोनी काशीपुर को बुलाया गया और सत्संग में हिन्दू समाज के लोगो से पूजा पाठ बन्द करने तथा हिन्दू समाज को छोड़ने के लिए कहा गया। इसको लेकर वँहा पहले नोकझोंक हुई तथा बाद में डायल 112 को बुलाया गया। आरोप है कि इससे पहले भी कुलवंत सिंह द्वारा गांव के 15 , 20 परिवारो के 50, 60 लोगो को ईसाई बनाया जा चुका है और वर्ष 2010 में गांव में चर्च भी बनाया जा रहा था जिसे शिकायत पर उस समय के अधिकारियों द्वारा रुकवा दिया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी चारो आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।