रंजिशन मारपीट व बंधक बनाने की शिकायत पर 4 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मुकदमे में पैरवी करने की रंजिश में मारपीट करने तथा बंधक बनाए रखने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम बुढ़ान पुर निवासी सूरजपाल सिंह पुत्र किशनस्वरूप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि ठाकुरद्वारा के वार्ड नं 1 में उसकी मुहबोली मामी भगवान देइ पत्नी ख़ुशहाली रहती हैं जिनके कोई पुत्र नही है।उनकी भूमि का मुकदमा चल रहा है जिसकी वह पैरवी करता है।उनकी भूमि को उनका दामाद राजवीर सिंह, पुत्र लोलीन सिंह शिवानी पत्नी राजवीर सिंह, निवासी सुआवाला हड़पना चाहते हैं। शिकायत में कहा गया है कि भगवान देइ की एक अविवाहित पुत्री है। आरोप है कि एक अक्टूबर को वह भगवान देइ के घर मुकदमे के सिलसिले में गया था जंहा पहले से मौजूद राजवीर, व उसका भाई नाम अज्ञात, तथा उसके बहनोई नाम पता अज्ञात ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे घर के अंदर बन्द कर दिया। इस दौरान उसे धमकी दी गई कि मुकदमे की पैरवी की तो जान से मार दिया जाएगा जबकि शिवानी ने अपने कपड़े फाड़ कर उसको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।