यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जिम के संचालक पर मुकदमे का दबाव बनाकर निकाह करने और उसे ब्लैकमेल करने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/after-quarreling-with-her-mother-in-law-she-took-the-cash/
नगर के मोहल्ला फतेहुल्लागंज निवासी मोहम्मद नावेद पुत्र मोहम्मद यासीन ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि वह एक जिम चलाता है।इसी जिम में मोहल्ला ताली निवासी नोसीन जंहा पुत्री पुत्तन खाँ भी आती रहती थी। आरोप है कि नोसीन ने उसपर झूठे आरोप लगाते हुए उसे धमकाना शुरू कर दिया और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए अपने पति से तलाक लिए बिना उसपर दबाव बना कर निकाह कर लिया। आरोप है तब से नोसीन उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही है और उसका जिम बिक़वाकर 5 लाख रुपये की रकम भी हड़प ली। पीड़ित का कहना है कि वह लगातार उससे पैसा ऐंठ रही है और आएदिन उसके खिलाफ थाने में शिकायत करती रहती है।आरोप ये भी है।
कि 25 अक्टूबर को नोसीन व उसकी बहन फैज़ी ने उससे 5 लाख रुपये की मांग की और जब उसने पैसा देने से मना किया तो दोनो आग बबूला हो गई। 31 अक्टूबर की रात दस बजे नोसीन ,फैज़ी,ईशा पत्नी नाज अली व पुत्तन खां पुत्र अज्ञात उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए5 लाख रुपये की मांग करने लगे मना करने पर उसको मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे एक लाख रुपये व घर का कीमती सामान अपने साथ ले गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।