युवक पर हमला कर किया घायल, दो नामजद सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रास्ते में जा रहे युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिए जाने की शिकायत पर दो नामजद व दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर निवासी शिवप्रताप पुत्र कलुआ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 5 अक्टूबर को उसकी ठाकुरद्वारा जिम में सौरभ पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड नं1 ठाकुरद्वारा से कहासुनी हो गयी थी। उसके बाद वह अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में के पी सी स्कूल के पास सोरभ, व रोहित पुत्र राजेंद्र, तथा दो अज्ञात लोगों ने उसपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे उसके सर व शरीर मे खुली व गम चोटे आयी हैं। इस मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।