समझौते के बाद विवाह करने से किया इंकार, 5 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाह की चिट्ठी लेने से इंकार करने और गाली गलौच व मारपीट करने की शिकायत पर 5 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोवद वाला निवासी प्रियंका पुत्री रमेश सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी शादी 8 जून2023 को थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम चतर पुर नायक निवासी विशेष कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र के साथ होना तय हुई थी।जिसका शगुन 26 जून 2022 को सम्पन्न हुआ था।आरोप है कि विवाह की तारीख नजदीक आने पर लड़का पक्ष शादी के लिए मना करने लगा।बाद में कुछ लोगो के बीच मे पड़ने से लड़का पक्ष शादी के लिए राजी हो गया जिसका समझौता नामा तहसील में उक्त सभी व्यक्तियों की मौजूदगी में लिखा गया।समझौते के अनुसार विवाह की चिट्ठी लेकर 12 नवम्बर को प्रार्थनी का भाई शिवा ठाकुरद्वारा निवासी मुकेश के साथ लड़का पक्ष के यंहा पँहुचे और उनसे चिट्ठी लेने का आग्रह किया तब विशेष कुमार पुत्र कैलाशचंद्र, लीलावती पत्नी कैलाश चन्द्र,दिनेश व अनुज पुत्रगण कैलाश चन्द्र, तथा कैलाश चन्द्र पुत्र मंगली ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी और विशेष कुमार ने कहा कि वह तुम्हारी विकलांग बहन से किसी हालत में शादी नही करेगा। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।