विवाहिता से दो लाख रुपये की मांग,पति सहित 5 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने की शिकायत पर पति सहित 5 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुनीम पुर निवासी रश्मि ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी शादी 1 वर्ष पहले महेंद्र सिंह पुत्र मदनपाल सिंह के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि उसके माता पिता ने शादी काफी दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले पति महेंद्र,ससुर मदनपाल, सास जगवती,जेठानी बेबी पत्नी दीपक,चचिया ससुर हरस्वरूप दहेज से खुश नहीं थे और उससे दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। विवाहिता का आरोप है।
कि अपनी इसी मांग को लेकर उक्त लोग उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे और उसे प्रताड़ित करते आ रहे थे। 10 जून 2024 को सभी लोग एक राय होकर उंसके पास आये और दो लाख रुपये लेकर देने की बात कहने लगे विवाहिता ने कहा कि उसके परिजनों की हैसियत नही है तो उसे लात घूसों से मारा पीटा। 11 जून को विवाहिता की माँ उंसके घर आई तो उक्त लोगों ने उसके साथ भी गाली गलौज की और उसे ये कहकर घर से निकाल दिया कि जब तक दो लाख रुपये नही लाएगी घर मे नही रखेंगे।
इस मामले पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।