न्यायालय के आदेश पर 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दबंगो द्वारा पहले ग्राम समाज की भूमि को फ़र्ज़ी ढंग से अपने नाम कराने और बाद में उक्त भूमि से खनन करने की शिकायत पीड़ित द्वारा न्यायालय से किये जाने पर न्यायालय के आदेश पर 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर घोघर निवासी दिनेश कुमार पुत्र पूरन सिंह ने न्यायालय से शिकायत की थी कि इंद्रजीत, सहदेव सारथी, हिरदेश पुत्र गण लाखन सिंह अभिषेक पुत्र इंद्रजीत, लाखन पुत्र छुट्टन सभी निवासी गण सुरजननगर और धर्मेंद्र पुत्र खान चंद निवासी कनकपुर दबंग व्यक्ति हैं। अपनी इसी दबंगई के बल पर उक्त लोगो ने ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 65/9 व 65 /8 को षडयंत्र के तहत उक्त भूमि को इंद्रजीत, सहदेव सारथी,व हिरदेश के नाम अभिलेखों में दर्ज करा लिया। इसकी शिकायत उसके द्वारा उपजिलाधिकारी से की गई थी।
जिसपर उपजिलाधिकारी नेउक्त भूमि से आरोपियों के नाम काटकर भूमि को बंजर घास में दर्ज कर दिया था। पीड़ित का कहना था कि उक्त आरोपी इसी भूमि से धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं और उन्होंने ग्राम समाज की भूमि में खड़ी फसल को भी नष्ट कर दिया है। खनन की शिकायत उसके द्वारा पुलिस से भी की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
इसी को लेकर उक्त आरोपी उससे रंजिश रखते आ रहे हैं और उसके साथ गाली गलौज कर रहे हैं।पीड़ित का कहना है कि उक्त लोगों से उसे जान माल का खतरा बना हुआ है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।