न्यायालय के आदेश पर 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपलसाना निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र अब्दुल सलाम ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उसने भूमि गाटा संख्या 1528 रकबई 0,150 है0 का 1/3 हिस्सा गांव के ही सखावत हुसैन पुत्र अकबर अली से बजरिये बैनामा खरीदा था। आरोप है कि जब उसने उक्त भूमि में निर्माण कार्य शुरू किया तो गाँव के शाकिर,रईस,अखलाक पुत्रगण अब्दुल सत्तार व इशाक, सत्तार,भूरे,पुत्रगण हमीद ने उक्त भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जिसपर पीड़ित ने न्यायालय में एक वाद दायर कर दिया। न्यायालय द्वारा इस मामले स्टे दिया गया कि उक्त भूमि में कोई दखलंदाजी न की जाए।
प्रार्थी ने उक्त भूमि में एक हॉल व तीन दुकानों का निर्माण किया। आरोप है कि 7/8 दिसम्बर2024 की रात उक्त सभी आरोपियों ने उसके हॉल का ताला तोड़कर वँहा रखे लोहे के गाटर, ट्रैक्टर का पटला, टीलर,हेरो, ई रिक्शा, रूटर वेटर आदि सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई।इस मामले में न्यायालय के आदेश पर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।