यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाफरा निवासी अनवर पुत्र स्व शुबराती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर शिकायत की थी कि बीती 13 अगस्त को रात साढे सात बजे गांव के ही नजाकत उर्फ सूफी,असलम,इस्लाम पुत्रगण कय्यूम,सरफराज पुत्र मोहम्मद अली,नवाब व वाहिद पुत्र गण शाहिद उसके भाई सलामत के घर में घुस आए और गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे ।
इस दौरान उसे बचाने आये वादी के पुत्र शाहरुख व रिश्तेदार शाकिर के साथ मारपीट कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।