दूसरे की भूमि को अपना बताकर उसपर अवेध कब्जे के प्रयास, न्यायालय के आदेश पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : फ़र्ज़ी स्टाम्प आदि के सहारे भूमि को अपना बताकर भिन्न भिन्न लोगों को भूमि बेचने तथा उसपर अवैध कब्जे के प्रयास की शिकायत न्यायालय से किये जाने पर न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के क़दीर तिराहा निवासी राशिद पुत्र स्व अब्दुल क़दीर ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी आराज़ी गाटा संख्या 80 व 79 कुल रकवा 0 ,705 है o मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नं 21 में स्थित है। पीड़ित का कहना है कि उक्त भूमि उसकी पैतृक भूमि है और उसमें उसके भाई गुलाम साबिर, व शाकिर अली के अलावा किसी और का कोई वास्ता नहीं है। आरोप है कि इसी भूमि पर सरताज अली उस्मानी,मोहम्मद रिज़वान, मेहराब नबी,पुत्रगण मुश्ताक हुसैन, बाबू, मुश्ताक हुसैन,व अशफाक हुसैन पुत्रगण मंजूर हुसैन ने बेईमानी पूर्वक हड़पने के उद्देश्य से लोगों को धोखे में रखकर भिन्न भिन्न लोगों के नाम पर स्टाम्प लिखा दिए।
और इन्ही फ़र्ज़ी विक्रय पत्रों के आधार पर उन्हें कब्जा दिलाने के प्रयास करने लगे। इस मामले को लेकर कुछ गणमान्य लोगों के बीच आरोपियों ने फ़र्ज़ी स्टाम्प पेपरों को नष्ट करने की बात स्वीकार कर ली और कब्जा न करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन 30 मार्च 2024 को उक्त सभी हाथों में फावड़े आदि लेकर उक्त आराजी पर कब्जा करने आ गए जिन्हें बमुश्किल रोका गया। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।