दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत पर पति सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : धोखा देकर मंदबुद्धि से शादी कराये जाने और दहेज की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित करने की शिकायत पर पति सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताराबाद निवासी कंचन कुमारी ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र देकर कहा था कि करीब चार मार्ह पूर्व उसकी शादी पसियापुरा पदार्थ निवासी संजीव कुमार पुत्र कोमल सिंह के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने पांच लाख रूपए की नगदी व दहेज का सामान भी दिया था।

 

Advertisements

आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे धोखे में रखते हुए मंदबुद्धि से उसकी शादी कर दी। वह अपनी ससुराल पहुंची तो पहली रात में ही उसके पति ने मंदबुद्धि जैसी हरकतें की।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/what-courage-do-you-have-sir-you-demanded-rs-10/

उसने इसकी सूचना अपने मायके वालो को दी । वह अपने मायके चली गई तो उसके ससुराल वाले उसके पति का इलाज कराने की बात कहते हुए उसको फिर से बुलाकर ले गए। लेकिन बाद में उसके पति का इलाज भी नहीं कराया और उल्टे उससे दहेज की मांग शुरू कर दी। विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुर,कोमल सिंह,और ससुर के भाइयों करतार सिंह, सुभाष सिंह,राजेश सिंह,और सास मिथलेश,देवर गौरव ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि देवर गौरव ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। इस मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है

Advertisements

Leave a Comment