दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर आरोपी पति सहित 8 पर हुआ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर एस एस पी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के चलचित्र रोड निवासी कौसर जंहा पुत्री स्व मोहम्मद शरीफ सैफी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी शादी वर्ष 2014 में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर निवासी शाहिद सैफी पुत्र मौलाना मोहम्मद यूनुस के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि शादी में उंसके मायके वालों ने सेंट्रो कार सहित लगभग 25 लाख रुपये खर्च किया था। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से उसका पति शाहिद, ससुर मौलाना मोहम्मद यूनुस, जेठ मोहम्मद राशिद,जेठानी दानिश्ता, ननद बुशरा पत्नी सलीम अहमद, ननद शायदा पत्नी पत्नी मोहम्मद मुल्फेज़ नन्दोई मुल्फेज़ निवासी कालागढ़, व चचेरे ससुर हाशिम पुत्र बशीर अहमद खुश नही थे और उससे 20 लाख रुपये की नकदी की मांग कर रहे थे।आरोप है कि विवाहिता का पति मांग पूरी न होने पर दूसरी शादी करने और उसे तलाक देने की धमकी देता था। विवाहिता का कहना है
कि इसी को लेकर उसे मानसिक व शारिरिक यातनाएं दी जाती थीं उसका पति दिल्ली की एक निजी कम्पनी में इंटीरियर व डेकोरेटर का काम करता था जंहा उसने सी आई एस एफ में सरकारी नौकरी करने वाली एक लड़की से नाजायज सम्बंध बना लिए और उसे अपने गाजियाबाद स्थित फ्लैट में ले आया जिसे मेरे भाइयों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।इसके बाद उसकी ससुराल वालों ने उसके साथ और भी गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया और अपनी मांग पूरी करने का दबाव बनाने लगे जब उसने कहा कि मेरे घर वालो की इतनी हैसियत नही है कि तुम्हारी मांग पूरी कर सकें तो उसके ससुराल वालों ने उसके पति की 29 मई2024को उसी लड़की से दूसरी शादी करा दी और मुझे घर से निकाल दिया तब से वह अपने मायके में ही रह रही है।इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।