पूर्व सभासद की भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास, जे सी बी से तोड़ी गयी दीवार, शिकायत पर 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पूर्व सभासद की दीवार पर दबंगों ने चलाई जेसीबी , टीनशेड में रखा सामान भी चुरा ले जाने का है
आरोप , मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम ढकिया निवासी और पूर्व सभासद मौहम्मद अनीस पास के ही गांव चांदखेड़ी में अपनी गाटा संख्या 373 पर चार बीघा जमीन पर निर्माण करा रहे थे।आरोप है कि बीती 1 सितंबर को ताज मौहम्मद , मौहम्मद आदिल अपने साथियो इंतेजार व इंतेजार के बेटे फिरोज , कैफ और सैफ व अन्य व्यक्तियों मुन्ने , बाबू और शाहनवाज के साथ जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पँहुच गए और जमीन के फर्जी कागजात दिखाते हुए जमीन को अपना बताकर जबरदस्ती करते हुए निर्माणाधीन दीवार को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर डाला। आरोप ये भी है कि इस दौरान सामान रखने के लिए चार दीवारी के बीच बनाया गया टीनशेड भी तोड़ डाला और उसमे रखा सभी सामान चुरा कर ले गए। पूर्व सभासद अनीस ने दबंग हमलावरों की जब इस हरकत का विरोध किया उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए ।
पीड़ित ने डिलारी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत करते हुए बताया कि इन लोगों का यही काम है । दूसरे के जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना । पुलिस ने अनीस की तहरीर के आधार पर 9 आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।