दहेज उत्पीड़न व दुष्कर्म के आरोप में ठाकुरद्वारा के 9 लोगों पर उत्तरखंड में मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सीमावर्ती राज्य उत्तराखंड के रामनगर निवासी महिला ने ससुराल वालों पर दहेज में कार व लाखो रुपये की मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न,व मारपीट करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसपर उत्तराखंड पुलिस पति सहित 9आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/gangster-action-taken-against-three-accused/
उत्तरखंड के रामनगर निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी ठाकुरद्वारा के ग्राम निवासी बोवद वाला वाजिद हुसैन पुत्र रईस के साथ मुस्लिम रीती रिवाज के हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज़ दिया था लेकिन ससुराल वाले दहेज़ से खुश नही थे पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के समय से ही उसके पति वाजिद हुसैन पुत्र रईस अहमद ,सास साबरी, ससुर रईस अहमद, जेठ वाहिद, जेठानी अरवीना, नंद नसीम जहाँ, ननद गुलबशा, नंदोई हसन, नंदोई नईम अली के द्वारा उसके साथ मारपीट कर गाली गलोज करते हुए जान से मारने की धमकी देते थे। पीड़िता काआरोप है।
कि ससुराल वालों द्वारा दहेज में कार और लाखो रुपए की मांग की जा रही थी और मांग पूरी न करने पर पीड़िता के साथ मारपीट करते थे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जेठ व नन्दोई द्वारा उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया और शारीरिक सम्बन्ध बनाने के कारण गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।