पुलिस के लिए चुनौती बनी बाइक चोरी में पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज,

Advertisements

पुलिस के लिए चुनौती बनी बाइक चोरी में पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : नगर में एक निजी अस्पताल के सामने से चोरी की थी मोटरसाइकिल,सीसीटीवी फुटेज और बाइक पर घूमते देख मालिक ने दी थी पुलिस को तहरीर,

Advertisements

ठाकुरद्वारा। नगर में पुलिस के लिए चुनौती बनी बाइक चोरी की घटना में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पिता पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद बाइक मालिक ने बाइक को पहचान लिया, लेकिन बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। उसकी तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
नगर में 26 अक्टूबर को केमरे की निगरानी के बावजूद बाइक चोर पलक झपकते ही दो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी कर फरार हो गए थे।

 

 

 

इसमें एक बाइक स्योहारा रोड पर शफी मेमोरियल अस्पताल के सामने से सलमान पुत्र यासीन निवासी लौंगी खुर्द की चोरी हुई थी। सलमान अपने पिता यासीन के साथ बाइक खड़ी कर बीमार पत्नी की तीमारदारी करने पँहुचा था। पहले से घात लगाए सिर पर कैप लगाए बदमाश उनके पीछे अस्पताल के अंदर तक गया और पलटकर बाइक लेकर फरार हो गया था। बाइक चोरी की घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। थोड़ी देर बाद सलमान वापस अस्पताल से बाहर आया तो बाइक गायब थी। उसने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई तो बाइक चोरी की घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी। दूसरी घटना करीब पांच सौ मीटर दूर शाम के समय पेश आई। आबकारी विभाग में निजी कर्मचारी शकील अहमद निवासी ढकिया थाना डिलारी अपनी नई बाइक तिकोनिया चेकपोस्ट के पास खड़ी कर कार्यालय पर गया था। थोड़ी देर बाद वापस आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी। उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो बदमाश बाइक को चोरी कर ले जाते दिखाई दिया। उसी दिन सलमान और शकील ने अपनी-अपनी तहरीर कोतवाली में देने के साथ पुलिस को वीडियो फुटेज भी मुहैया करा दी थी। इसके साथ दोनों अपनी बाइकों की तलाश में लगे थे। 31 अक्टूबर को बाइक की तलाश में सलमान गांव शरीफ नगर आया था। बस स्टैंड के पास सलमान ने महफूज उर्फ पुट्टी और इकराम को बाइक पर अपनी बाइक पर आते देखकर उन्हें रुकने का इशारा किया। उसके टोकने पर दोनों बाइक लेकर फरार हो गए। उसने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

 

 

 

बाइक चोरी के शक में पिटे बेकसूर, पुलिस झेल रही मुकदमा
ठाकुरद्वारा। नगर से बाइक चोरी के शक में दो बेकसूर युवक पुलिस की पिटाई का शिकार हो चुके हैं। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ और बाद में उनकी पिटाई का मुकदमा भी दो पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो चुका है। दोनों पुलिस कर्मी निलंबित हो चुके हैं। इधर मात्र सात किलोमीटर दूर बेखौफ बदमाश एक बाइक की नंबर प्लेट उखाड़कर घूमते रहे।
नगर के शफी मेमोरियल हास्पीटल और तिकोनिया चेकपोस्ट के पास से 26 अक्टूबर को बदमाशों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसमें शकील अहमद की बाइक चोरी की शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ के लिए मोहल्ला बहेड़ावाला निवासी इरशाद और शाहरुख को पुलिस कर्मियों ने उठाकर पिटाई कर दी थी। स्वजनों के हंगामा करने पर एसएसपी ने पुलिस कर्मी हेड कॉन्स्टेबल इमरान और कांस्टेबल गुलशन के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवा कर निलंबित करवा दिया था। इतनी बड़ी कार्रवाई और हंगामे के बाजवूद महफूज और इकराम चोरी की बाइक की नंबर प्लेट उतारकर न सिर्फ बेखौफ घूमते रहे, बल्कि गांव में बेचने का भी प्रयास किया। इस बीच जानकारी मिलने पर तलाशते तलाशते बाइक मालिक सलमान पँहुच गया और उसने बाइक को पहचान लिया। अब उसकी तहरीर पर दोनों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाल विवेक शर्मा के अनुसार गहनता से जांच के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *