नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकतें करने व मारपीट करने वाले चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : छात्रा से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने की शिकायत करने पँहुचे परिजनों से आरोपी पक्ष द्वारा मारपीट करने की शिकायत पर चार आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माधोवाला निवासी एक ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 13 वर्षीय भतीजी कक्षा 9 की छात्रा है और वह रमुवाला गनेश स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। शिकायत में कहा गया है कि उसकी भतीजी को स्कूल आते जाते ग्राम कमालपुरी निवासी कादिर पुत्र मोहम्मद अली रोजाना छेड़छाड़ करता है तथा बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लेता है।16 सितंबर को उसकी भतीजी ने उसे बताया कि उक्त उक्त लड़का मोबाइल पर मुझसे बात करने के लिए धमकी देता है और गंदे मेसेज व गालियां भी देता है। इसी बात की शिकायत उंसके परिजनों से करने के लिए वह कुछ व्यक्तियों के साथ उंसके घर जा रहा था तभी रास्ते में कादिर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास मिला और देखते ही गाली गलौज करने लगा।आरोप है कि कादिर ने वंही अपने पिता मोहम्मद अली, भाई आदिल व अजहरुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन को बुला लिया और चारो ने लाठी डंडे से हमपर हमला कर दिया।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।