नाबालिग लड़की को जबरन उठा ले जाने वाले चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नाबालिग लड़की को जबरन उठा ले जाने की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवनगर पत्थर खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि दस अगस्त की सुबह 5 बजे उसकी 14 वर्षीय पुत्री कूड़ा डालने गई थी। कुछ देर बाद गांव के ही दो लोगो ने उसे आकर बताया कि उसकी पुत्री को ग्राम कालाझाण्डा निवासी सौरभ पुत्र विनोद कुमार, भूरा पुत्र रामकेश,प्रभात पुत्र दिग्विजय, मयंक पुत्र जसवंत, जबरन गाड़ी में डालकर ले गए हैं, हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने तमंचे के बलपर हमे जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का कहना है उसकी पुत्री घर से कुछ गहने व कुछ नकदी भी लेकर गई है। पीड़ित ने बताया है कि वह अपनी लड़की की खोजबीन कर रहा है और उसे शक है कि उक्त लोग उसकी लड़की की हत्या कर सकते हैं।पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।