गाली गलौच व धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाजार से आ रहे युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट कर घायल करने की पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राईभूड़ निवासीअनीता देवी पत्नी भानू प्रताप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया की मेरा पुत्र मोटरसाइकिल से मलकपुर सेमली से बाज़ार से आ रहा था। तभी रास्ते में खड़े पंकज पुत्र उदयवीर,सौरभ पुत्र खूब सिंह, खूब सिंह पुत्र घनश्याम सिंह, शानू पुत्र अरविन्द मेरे पुत्र को रास्ते मे रोककर उसके साथ गंदी गंदी गाली गलौज करने शुरू कर दी। मेरे पुत्र के विरोध करने पर आरोपियों ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर मैने बाहर जाकर देखा तो आरोपी मेरे पुत्र पर धारदार से हमला कर रहे थे ।
बीच बचाव करने आई माँ को भी आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।