दहेज में 50 लाख की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट,आरोपी पति व सास पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
दहेज में 50 लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा उसे मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला आर्य नगर निवासी गुंजन वर्मा पुत्री रामनिवास वर्मा की शादी वर्ष 2016 में सुमित वर्मा पुत्र भंवर सिंह निवासी मोहल्ला चौक नजीबाबाद जनपद बिजनोर के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में मिले दहेज से उसका पति सुमित व सास विनीता वर्मा खुश नही थे और उसको प्रताड़ित करते रहते थे। 17 मई 2023 को उसने इस मामले की शिकायत कोतवाली ठाकुरद्वारा में भी की थी लेकिन कुछ रिश्तेदारों ने समझौता करा दिया था और वह अपने ससुराल चली गई थी। आरोप है कि अब पुनः उसका पति व सास उससे दहेज में 50 लाख रुपये की नकदी की मांग को लेकर उसे परेशान कर रहे थे और आएदिन उसके साथ मारपीट करने लगे थे। विवाहिता का कहना है कि बीती 3/4 दिसम्बर की रात उसके पति व सास ने उसे जान से मारने की नीयत से उसका गला घोंट ने का प्रयास किया और उसके विरोध करने पर उसे बुरी तरह मारा पीटा जिसपर उसने एक कमरे में बन्द होकर अपनी जान बचाई विवाहिता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तब वह उसे वँहा से अपने घर ले आये। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।