दहेज के लिए विवाहिता की हत्या में पति , व सास ससुर पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : फांसी लगाकर हत्या करने की घटना के बाद मृतका के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनकी बेटी को 5 लाख रुपये की नकदी व कार के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।पुलिस ने इस मामले में पति सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इनायत नगर निवासी वेद प्रकाश के पुत्र अतेंद्र का विवाह लगभग 3 वर्ष पूर्व उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के बाबर खेड़ा निवासी हरिता पुत्री हरि सिंह के साथ हुआ था। रविवार को हरिता ने अपने घर में उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जब घर में कोई नही था। इस मामले में बीती रात मृतका के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि पुत्री की शादी में दस बारह लाख रुपये खर्च करने के बाद भी उसके पति अतेंद्र, ससुर वेदप्रकाश, व सास मंगो देवी लगातार 5 लाख रुपये की नकदी व एक कार की मांग कर रहे थे।
और इसी मांग के चलते उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी।रिश्तेदारों के समझाने पर भी उक्त लोग नही माने । मृतका के पिता ने कहा कि उक्त तीनों लोगो ने मिलकर उनकी पुत्री को फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । मृतका के भाई रवि कुमार ने उसे फांसी पर लटका हुआ पाया है। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मृतका के पति सास ससुर के खिलाफ दहेज़ हत्या का मामला दर्ज किया है।