सेंचुरी टेक्सटाइल्स कंपनी के हास्टल में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट के मामले में डेढ़ दर्जन नामजद व अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भगत पुर क्षेत्र स्थित सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह पुत्र बागेश्वरी कुमार ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि प्रमोद कुमार पुत्र दयानंद, मनोज कुमार पुत्र दयानंद, सतपाल पुत्र साधू सिंह, नईमुद्दीन पुत्र जफर, ऋषिपाल पुत्र रामकरण, अशोक कुमार पुत्र बलवीर, नाजिम पुत्र ताहिर, विंध्याचल पुत्र सतपाल, मुनेश पुत्र बलवीर, जुम्मा पुत्र ईदा शाह, तुषार पुत्र ओमपाल, निवासी गण वथुआ खेड़ा थाना भगतपुर, सोमपाल पुत्र रामचरण, परविंदर पुत्र शिंदे, वेदपाल पुत्र नाथू सिंह, निवासीगण बुढानपुर अलीगंज व उनके
साथ कुछ अज्ञात लोगों ने 10 जनवरी की सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर एक राय होकर अपने हाथों में लाठी, डंडे ईंट पत्थर, तथा गन्ने लेकर हॉस्टल के भीतर घुस आए। आरोप है कि हॉस्टल में घुसे उक्त हमलावरों ने कंपनी कर्मचारी एवं सिडकान कंपनी के ठेकेदारों तथा मजदूरों को अपशब्दों के साथ गंदी गंदी गालियां देने लगे। कंपनी कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया तो उपरोक्त सभी ने कर्मचारी एवं मजदूरों को मारना पीटना शुरू कर दिया और कहने लगे कि दोबारा यहां पर आए तो तुम सभी लोगों को जिंदा जला देंगे। इस दौरान हमलावरों ने प्रोजेक्ट ऑफिस के स्टोर में रखें विभिन्न प्रकार के उपकरण एवं मशीनों को जबरन तोड़ डाला तथा बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके पश्चात उपरोक्त आरोपी कार्य स्थल पर रखे कीमती सामानों शटरिंग, मैटेरियल, एवं अल्युमिनियम की सीढ़ी श्रमिक हेलमेट तथा लोहे की सरिया और अन्य सामान लगभग डेढ़ किलोमीटर बाउंड्री वॉल की पुरानी ईंट चुराकर अपने साथ ले गए ।
उक्त घटना होने पर प्रार्थी ने नेपा चौकी इंचार्ज को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वह लोग सामान चोरी कर अपने घर पहुंच चुके थे। पीड़ित का कहना है कि 11 जनवरी को उपरोक्त घटना की शिकायत भगतपुर पुलिस से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज हुई ।इस मामले में न्यायालय के आदेश पर थाना भगतपुर पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।