छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर की एक छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने छात्रा के भाई की तहरीर पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि नगर के मोहल्ला क़ुरैशियान निवासी मुनीर क़ुरैशी, पुत्र नहेरुदीन उसकी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। छात्रा के भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए छात्रा की बरामदगी की गुहार लगाई है।पीड़ित भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मुनीर पुत्र नहेरुदीन के खिलाफ छात्रा का बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।