दुकान पर खड़े युवक के साथ की मारपीट, एक नामजद व एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चाय की दुकान पर खड़ा युवक के साथ गाली गलौज करने तथा विरोध पर मारपीट कर घायल करने की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरफ दलपत निवासी अनवार हुसैन पुत्र हफीजुल्ला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह गुरुवार को कोतवाली के पास चाय की दुकान के पास खड़ा था तभी ग्राम दुल्हापुर सवलपुर निवासी अनीस पुत्र हमीद ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ आते ही मां वहन की गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दीं और जव उसने गालियां देने का विरोध किया तो उक्त दोनो ने उसको लात घूसों से काफी मारा पीटा तथा उसके साथ आये अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के सिर में ईट से वार कर दिया जो उसकी आंख के ऊपर लगी जिससे उसके सिर से खून बहने लगा प्रार्थी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगो को आता देखकर अरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फ़रार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनीस व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।