सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख ठगे, सात आरोपियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : वी डी ओ भर्ती में नोकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दूल्हापुर पट्टी जाट निवासी अजय कुमार पुत्र कुँवर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके पुत्र वरुण कुमार से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरम पुर निवासी राशिद सैफी पुत्र अब्दुल रहमान ने कहा था कि वह उसकी नोकरी वी डी ओ भर्ती में लगवा देगा। बताया गया है कि बाद में उसके पुत्र को जितेंद्र सिंह पुत्र ओमपाल निवासी आवास विकास काशीपुर से मिलवाया जिसने प्रया मोल काशीपुर में अपना ऑफिस होना बताया।इसके बाद अलग अलग तारीखों तथा अलग अलग बैंक खातों में जितेंद्र सिंह ने 18 लाख रुपये ले लिए।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/the-accused-of-kidnapping-a-17-year-old-girl-was-arrested/
पीड़ित का आरोप है कि राशिद व जितेंद्र सिंह के अलावा उसकी पत्नी सिमरन कौर, पुत्र चीनू, तथा के पी सिंह पुत्र राकेश सिंह, निवासी लालपुर बराही,राजवीर पुत्र अज्ञात निवासी लालपुर बराही,और सुमित उर्फ सुशांत पुत्र मुन्नू सिंह उर्फ महेंद्र निवासी लालपुर बराही भी इस साजिश में शामिल हैं। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।