यामीन विकट
Uttar Pradesh Thakurdwara : रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में घर में घुसकर की मारपीट करने और पीड़ित की पुत्री को उठाकर ले जाने, उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े फाड़ने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है। इस मामले में दस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायभूड़ निवासी खूब सिंह पुत्र जसराम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह किसी कार्य से बाहर गया हुआ था और जब वह घर वापस लौटा तो उसने अपनी बाइक दरवाज़े के पास खड़ी कर दी।
तभी मलखान पुत्र जसराम और शुभम पुत्र पुत्र देवराज ने बाइक खड़ी करने का विरोध करते हुए उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान उक्त लोगो ने अपने परिजनों को भी आवाज़ देकर बुला लिया जिसपर कई और लोग भी हाथों में लाठी डंडे आदि लेकर उसके घर में घुस आए। आरोप है कि इस दौरान उक्त लोग उसकी पुत्री को उठाकर अंधेरे में ले गए और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए।
पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसके दो पुत्रो के सर फोड़ दिए और उसकी पुत्री को भी घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शुभम, रवि, विकास पुत्रगण देवराज,आशा पत्नी देवराज,मलखान पुत्र जसराम राजन पुत्र मलखान,शांति पत्नी मलखान, मनोज पुत्र भोपाल,शीला, पत्नी उमरपाल,रूबी पत्नी मनोज,के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।