17 वर्षीय युवती को भगा ले जाने के आरोपी पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 17 वर्षीय युवती को भगा ले जाने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला मुंडो कालोनी वार्ड नं17 निवासी रूमा जौशी पत्नी कुंवरपाल जोशी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी भांजी जिसकी उम्र 17 है।
और वह नगर के एक स्कूल में कक्षा 09 में पढती है। पीड़िता का कहना है कि मेरी पुत्री मेरी भांजी को 10 फरवरी को समय 9.45 बजे प्रातः स्कूल छोडने गयी थी। मेरी पुत्री उसको को स्कूल के गेट पर छोडकर अपने घर चली आयी थी। स्कूल के बाद मेरी भांजी जब घर वापस नहीं आयी तो मैने अपनी भांजी को काफी तलाश किया एवं स्कूल में जानकारी की तो स्कूल में शिक्षक द्वारा पता चला कि तुम्हारी भांजी स्कूल नहीं आयी है। पीड़िता का आरोप है कि मेरी भांजी मेघा को दिवेश पुत्र शिवकुमार वार्ड नंबर 5 विवेकानन्द स्कूल के पास ईदगाह रोड वहला-फुसलाकर ले गया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।