मजदूरी का पैसा मांगने पर घर में घुसकर की मारपीट, आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Advertisements

मजदूरी का पैसा मांगने पर घर में घुसकर की मारपीट, आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : मजदूरी का पैसा मांगने पर घर मे घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने की शिकायत पर एक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपल साना निवासी श्रेया पत्नी अनुज कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसके पति ने गांव के ही कुलदीप पुत्र निर्मल सिंह के यंहा मजदूरी का काम किया था। आरोप है कि मजदूरी के पैसे मांगने पर कुलदीप कई दिनों तक टालमटोल करता रहा। इसकी शिकायत उसने व उसके पति ने गांव वालों से की थी इसी बात को लेकर कुलदीप 29 मई को घर में आ घुसा और कहने लगा कि अनुज कंहा है।

 

 

 

 

आज इसका हिसाब ही कर देता हूँ।पीड़िता का कहना है कि उसने कहा कि उसका पति घर पर नही है बाद में आना तब उसने उसे बुरी नियत से दबोच लिया और चारपाई पर गिरा लिया। उसके शोर मचाने पर आरोपी ने उसके मुंह पर कई तमाचे मारे और उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मारपीट व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment