मारपीट कर किया घायल, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रास्ते में घेर कर मारपीट कर घायल कर दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नंनहुवाला निवासी अल्ताफ हुसैन पुत्र भूरे हुसैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती शाम 4 बजे वह अपनी बहन के घर ग्राम फोलादपुर से साइकिल से वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में कलुआ पुत्र रज़ा हुसैन निवासी फोलादपुर ने उसे पकड़ लिया और उसकी सायकिल का अगला पहिया पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया और गाली गलौज करते हुए अपने हाथ में पकड़े डंडे से मारपीट करने लगा। आरोप है कि कलुआ ने उसके गाल पर बुरी तरह से काट लिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसके शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाया।पीड़ित का कहना है कि आरोपी उससे पहले से रंजिश रखता है और कई बार मारपीट कर चुका है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।