ए बी एम हॉस्पिटल के संचालक पर हुआ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नोडल अधिकारी की तहरीर पर नगर के ए बी एम अस्पताल के संचालक के विरुद्ध इलाज के नाम पर आमजन मानस से खिलवाड़ करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के काशीपुर रोड स्थित ए बी एम हॉस्पिटल में हुई नर्स के साथ बलात्कार की घटना के बाद अब इस अस्पताल के संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 18 अगस्त को उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में छापा मारा गया था इस दौरान उस दिन जितने भी मरीजो की सर्जरी की गई थी वह मरीज अस्पताल में हुई छापेमारी से पहले ही वँहा से जा चुके थे। संयुक्त टीम ने अस्पताल को सील कर दिया था।
निरीक्षण के दौरान टीम को मौके पर कोई प्रशिक्षित चिकित्सक या पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित नही मिला जिससे प्रतीत होता है कि उक्त अस्पताल में आम जनमानस के साथ इलाज के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा था। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ए बी एम अस्पताल के संचालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।