अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा छात्रा की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाले जाने की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंडेसरा निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री और 12 वीं की छात्रा के अश्लील फोटो गाँव के ही नवनीत पुत्र राम किशोरी द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई हैं।पीड़िता का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी द्वारा उसकी पुत्री की अश्लील फोटो डाली गई थी और उसने आरोपी को समझाने का भी प्रयास किया था लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।