यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : महिला को तलाक के समझोते में मिली रकम को लूटने के इरादे से घर में घुसकर माँ बेटी को मारपीटकर घायल कर दिया गया था। पुलिस ने चार दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव ताराबाद का है। गांव की कंचन के अनुसार उसका अपने पति से विवाद चल रहा था। जिसकों को पंचायत ने निपटाकर उसकी शादी में दिए गए दहेज आदि की रकम के रूप में साढे चार लाख रूपए उसके पति से उसे दिलाए थे। करीब चार दिन पूर्व उसके घर में ग्राम कनकपुर निवासी दो लोग घुस आए और उसके साथ मारपीट करते हुए उससे समझौते में मिली रकम की मांग करनी शुरू कर दी। उसने विरोध किया। तो उसके साथ मारपीट की। चीख पुकार सुनकर उसकी मां ने भी विरोध किया तो हमलावरों ने दोनो को मारपीट कर घायल कर दिया था।इस दौरान घायल हुई कंचन की मां को गम्भीर हालत में नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया था जंहा से उसे हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसपर पुलिस ने बुधवार को मारपीट के आरोपी कृष्ण कुमार व ओमप्रकाश निवासी कनकपुर के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।