मामूली बात को लेकर घर मे घुसकर मारपीट, तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नाली के पानी की निकासी को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने तथा महिला के साथ अभद्रता करने की शिकायत पर सी ओ के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उधर पीड़ित दंपत्ति ने मामले में कार्यवाही न होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला निवासी हाकम अली पुत्र अब्दुल अजीज ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उसके मोहल्ले के ही रहने वाले यूसुफ उर्फ मरदान पुत्र असगर अली,जुल्फिकार पुत्र यूनुस, आसिफ पुत्र यूसुफ जबरन उसकी नाली में अपने घर का पानी डाल रहे हैं। आरोप है कि जब उसने उक्त लोगो से कहा कि तुम अपना पानी अपनी ओर नाली बना कर उसमें डालो तो उक्त आरोपी गाली गलोज करने लगे।
इसके बाद इसी रंजिश में 21 नवम्बर की रात 8 बजे उक्त तीनों आरोपी उसके घर में घुस आए गालियां देते हुए घर का सामान तोड़ने लगे इस दौरान उसकी पत्नी इदुलजहा ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी गई शिकायत में पीड़ित दम्पत्ति ने कहा है कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।