अकेली महिला से अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए धमकियां देने वाले तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अवैध संबंध बनाने का विरोध करने पर बच्चों को मारने व उनका किडनैप करने की धमकी देने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला सेफियान निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका पति विदेश में नोकरी करता है और वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है। महिला का आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर मोहल्ले के ही अरमान पुत्र मेहंदी हसन,साहिल पुत्र शरीफ,मुर्स्लीम पुत्र शरीफ उससे अवैध सम्बंध बनाने को कहते हैं और मेरे बच्चों को किडनैप करने तथा उन्हें मारने की धमकियां देते हैं।पीड़ित महिला का ये भी आरोप है कि आरोपियों ने अनेक लोगों के सामने उसे धमकाया है कि कंही कोई कार्यवाही की तो गर्दन काट देंगे। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।