घर में घुसकर महिला व उसकी पुत्रियों से की मारपीट व अश्लील हरकतें, तीन पर मुकदमा दर्ज

Advertisements

घर में घुसकर महिला व उसकी पुत्रियों से की मारपीट व अश्लील हरकतें, तीन पर मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : घर मे घुसकर महिला व उसकी पुत्रियों के साथ मारपीट तथा अश्लील हरकतें करने की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी से किये जाने पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisements

 

 

 

 

नगर के वार्ड नं 2 निवासी नन्ही देवी पत्नी रूप सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार से शिकायत की है कि वह 6 अगस्त की शाम वह अपने घर में थी तभी मोहल्ले के ही सतविजय व पंकज पुत्रगण सुखदेव सिंह, तथा सतीश कुमार पुत्र दुर्गा सिंह उसके घर में घुस आए और उसके व उसकी पुत्रियों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान आरोपी सतविजय ने उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपडे भी फाड़ दिए।

 

 

 

 

पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की और दो आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया जबकि आरोपी छूटने के बाद पुनः इस तरह की घटना को अंजाम देने की फिराख में लगे हुए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment