धोखाधड़ी करने के मामले में पूर्व प्रधान सहित तीन पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने की शिकायत पर एस एस पी के आदेश पर पूर्व प्रधान सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तान पुर दोस्त निवासी शहज़ाद पुत्र खलील अहमद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि असलेम पुर निवासी पूर्व प्रधान ने किसी और कि जमीन दिखाकर उसे एक अन्य व्यक्ति समद पुत्र अज्ञात निवासी नामालूम से मिलवाया और उसे ज़मीन का मालिक होना बताया। आरोपी अलीजान ने उससे कहा कि समद को पैसे की ज़रूरत है।
और कम कीमत में ज़मीन मिल जाएगी। वह अलीजान की बातों में आ गया और 20 रुपये के स्टाम्प पर इक़रार नामा लिखकर 5 लाख रुपये अलीजान के खाते में डाल दिये। इसके बाद गवाहों के सामने 15 लाख रुपये और दे दिए। इसके बाद अलीजान के कहने पर उसने 5 5 लाख रुपये दो बार मे समद के खाते में डाल दिये।इसके बाद अलीजान ने उक्त भूमि में नसीम नामक एक अन्य व्यक्ति को पार्टनर बताया और उसके खाते में भी 5 लाख रुपये डलवा दिए।
इस तरह उससे कुल 35 लाख रुपये लिए गए। इसके बाद काफी मिन्नतें करने के बाद उसे केवल 5 लाख रुपये ही वापस किये गए। आरोप है कि अब वह उक लोगों से पैसा वापस मांगता है तो उसे जान से मारने की धमकियां देते हैं। इस मामले में एस एस पी के आदेश पर उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।