गाली गलौज व मारपीट की शिकायत पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन गाली गलौज व मारपीट की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी अल्पना चौहान पत्नी सोमवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका बच्चा अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। पीड़िता का कहना है कि उसका बच्चा खेलते हुए पड़ोस के घर के पास चला गया जिसपर घर में मौजूद ज्योति पत्नी अज्ञात ने कहा कि इधर आ आज तुझे निपटाती हूँ। ये बात बच्चे ने घर पर आकर बताई जिसपर पीड़िता ने विरोध किया। आरोप है कि उसके विरोध करने पर ज्योति, राजीव पुत्र विजयपाल, विजयपाल पुत्र जानकी ने गाली गलौज करते हुए उसपर हमले का प्रयास किया, पीड़िता काआरोप है कि पूर्व में भी उक्त लोग उससे झगड़ा कर चुके हैं जिसका मुकदमा दर्ज है और इसी मुकदमे को खत्म करने के लिए अक्सर आरोपी पक्ष उसे धमकियां देता रहता है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।