नाबालिग लड़की को भगा ले जाने पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तीन दिन पहले नाबालिग लड़की को बाइक पर बैठा कर भगा ले जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात सहित दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असलेम पुर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 9 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे कूड़ा डालने गई थी। काफी देर तक उंसके वापस न आने पर परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की लेकिन वह नही मिली।
पीड़ित का कहना है कि सोमवार को उसे पता चला कि गांव का ही रहने वाला शादाब पुत्र एहसान अली अपने एक अज्ञात साथी जिसने हेलमेट लगा रखा था उसकी पुत्री को बाइक पर बीच में बैठा कर जबरन ले गया है। हेलमेट के कारण बाइक चलाने वाले कि पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।